पटना (13 सितंबर 2015)- बिहार के सियासी घमासान में अब शिवसेना भी दम दिखाएगी। पार्टी ने रविवार को चुनाव में शामिल होने की घोषणा की। शिवसेना बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। ऎसे में कई जगहों पर शिवसेना की सीधी टक्कर बीजेपी से होगी। चुनाव लडने की घोषणा के बाद शिवसेना ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया की पार्टी बीजेपी के साथ मैदान में उतरेगी।
इससे पहले शनिवार को असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी बिहार के सीमांचल इलाके में चुनाव लडने की घोषणा की है।
अब अंदाज लगाया जा सकता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कैसी कांटे की टक्कर होने जा रही है। एआईएमआईएम के सिर्फ सीमांचल में चुनाव ल़डने की घोषणा से सियासी हलचल का बढ जाना स्वाभाविक ही है। सीमांचल बिहार का वह इलाका है जहां से बिहार की 243 में से 24 सीटें आती हैं और मुसलमानों की आबादी 40 फीसदी से भी ज्यादा है। बीजेपी इस क्षेत्र में अधिकतर सीटों पर कब्जा करने का दावा कई बार कर चुकी है।