नई दिल्ली (13 सितंबर 2015) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले प्रमुख बैठक की वजह से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संभावित पाक और चीन सीमाओं से सटे इलाकों के दौरों को रद्द कर दिया गया है।
गृहमंत्री अगले सप्ताह पाकिस्तान और चीन के साथ लगने वाली सीमाओं पर स्थित अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे लेकिन बिहार पर एक प्रमुख बैठक के मद्देनजर उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया।
राजनाथ सिंह भारत पाक सीमा पर सांबा और पूर्वी लद्दाख के चुमार क्षेत्र के दौरे की योजना बना रहे थे। वह मंगलवार से वहां का तीन दिन का दौरा करने वाले थे।
खबरों के मुताबिक भाजपा संसदीय बोर्ड की एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है और इसमें मौजूद रहना गृहमंत्री के लिए अहम है।
लद्दाख में वास्तविक नियंतण्ररेखा से लगे इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच तनातनी हो गई थी। यह वही इलाका था जहां जनमुक्ति सेना ने अप्रैल 2013 में खेमे खड़े कर दिए थे, इसके चलते तीन हफ्ते तक गतिरोध रहा था ।