झाबुआ(12 सितंबर 2015) झाबुआ में हुए धमाके में अबतक 90 लोगों के मारे जाने की खबर है। खबरों के मुताबिक ब्लास्ट से एक होटल की छत गिर गयी , जिससे 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हैं। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिलेंडर के फटने से यह दुर्घटना हुई है जांच के बाद सामने आरही है कि डेटोनेटर ब्लास्ट हुआ।
मध्यप्रदेश के कस्बे पेटलावाद में शनिवार सुबह एक होटल में अचानक तेज विस्फोट की वजह से अफरातफरी मच गयी। हादसा उस समय हुआ जब बस स्टैंड पर आने-जाने वालों की काफी भीड़ थी।
शनिवार सुबह 8.30 बजे पेटलावाद बस स्टैंड पर रोज की तरह लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी था। बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड पर थे।
होटल के पास ही एक विस्फोटक का गोदाम भी था जिससे हादसे ने भयानक रूप ले लिया। इधर राजधानी भोपाल में गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही साथ मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मदद का आश्वासन दिया है.