नई दिल्ली(11सितंबर2015)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार चंडीगढ़ पहुंचे । जहां उन्होने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नये सिविल एयर टर्मिनल का उद्घाटन किया जहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें भरी जायेंगी। प्रधानमंत्री ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया, जिससे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक विकास को प्रगति मिलने की उम्मीद है।
उत्तरी हिस्से के लिए विकास के वाहक के रूप में देखी जा रही 939 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का परिचालन और रखरखाव सीएचआईएएल(चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड) करेगी , जो भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और पंजाबऔर हरियाणा सरकार का संयुक्त उद्यम है। इस मौके पर पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद PGIMER (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) के 34वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
इसके बाद प्रधानमंत्री ऋषिकेश, उत्तराखंड में स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम रवाना हो गए।