गाजियाबाद(10 सितंबर 2015)- बिहार चुनाव को लेकर मुलायम सिंह और नितीश कुमार हुई कड़ुआहट और महागठबंधन के टूटने पर सियासी गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है। जहां कुछ लोग इस गंठबंधन के टूटने पर अफसोस जता रहे हैं तो कुछ धड़े इसका स्वागत कर रहे हैं। इसी तरह गाजियाबाद जन आवाज सेवा संस्थान ने भी मुलायम सिंह द्वारा नितीश कुमार से अलग होने पर उनको बधाई दी है।
जन आवाज सेवा संस्थान के मार्ग दर्शक सेवा राम बग्गा ने मुलायम सिंह द्वारा उठाए गये कदम का समर्थन करते हुए कहा है कि नितीश कुमार एंड कंपनी से नाता तोड़कर मुलायम से दूरदर्शिता का परिचय दिया है। एक पत्रकार वार्ता में सेवा राम बग्गा ने कहा कि नितीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फंर्नांडीज के साथ भी धोखा किया था। साथ ही उन्होने पार्टी को तो़ड़ने का काम किया था। साथ ही बग्गा ने बिहार की जनता से अपील की है कि वो नितीश कुमार को पहचान कर ही वोट डालें। पत्रकार वार्ता में जन आवाज़ संस्था के अध्यक्ष उमेश गर्ग, महामंत्री कुंवर पाल भटनागर, मंत्री सौरभ अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राकेश भारती भी मौजूद थे।