नई दिल्ली (9 सितंबर 2015)- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच डीजी स्तर की बातचीत गुरुवार से शुरू होगी। 10 से 12 सितंबर तक चलने वाली डीजी स्तर की यह बातचीत दिल्ली के बीएसएफ मुख्यालय में होगी।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल संघर्ष विराम उल्लंघन, सीमा पर फायरिंग, सीमापार घुसपैठ, तस्ककरी समेत कई महत्वपूर्ण मामलों पर अपने भारतीय समकक्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय वार्ता करने बुधवार को यहां पहुंचा।
एनएसए स्त्र की बाचचीत रद्द होने के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। हाल में गुरुदासपुर और उधमपुर की आतंकी हमले घटनाओं का भी मामला उठेगा। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत पाकिस्तान ने इसलिए रद्द कर दी थी क्योंकि भारत ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह कश्मीरी अलगाववादियों और भारत आने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच किसी तरह की मुलाकात की इजाजत नहीं देगा।
भारत ने दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा, जिसे पाकिस्तान ने मंजूर कर लिया था। बातचीत में पाकिस्तान के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ रेंजर्स महानिदेशक (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की कर रहे हैं. इधर, भारतीय पक्ष के 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक करेंगे।