नई दिल्ली(9 सितंबर2015)- दिल्ली विश्वविद्यायल छात्र संघ के चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ रही है। इसको लेकर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सभा आयोजित की गई जिसमें उत्तरांचल के मुख्यमंत्री हरीश रावत, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कई बडे नेताओं ने शिरकत की तथा एनएसयूआई के पैनल को जिताने की अपील की। इसके साथ ही गाजियाबाद के अनेक कांगे्रसी भी दिल्ली पहुंचे तथा उन्होंने एनएसयूआई के उम्मीदारों का उत्साह बढाया। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा कांगे्रस के प्रदेश सचिव नरेंद्र राठी,पूर्व पार्षद सुनील चैधरी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने छात्रों से अपील की कि वे अपने कल्याण के लिए एनएसयूआई के पैनल को मतदान करें।