पटना (8 सितंबर 2015) बिहार विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान किये जाने को लेकर एक ओर जहां नयी दिल्ली में आयोग की अहम बैठक जारी है, वहीं दूसरी ओर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एनडीए के घटक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लोजपा प्रमुख पर हमला तेज करते हुए कहा है कि वे दलितों के नेता नहीं हैं।
मांझी ने खुद को पासवान से बड़ा दलित नेता बताते हुए उन पर आरोपों की बौछार कर दी है। राम विलास पासवान द्वारा खुद पर की गई टिप्पणी पर मांझी ने कह डाला कि पासवान तो अपनी जाति के भी नेता नहीं हैं, न ही लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत में पासवान और उनकी पार्टी का कोई योगदान नहीं है। मांझी यहीं नहीं रुके और बोले पासवान की पार्टी बस भाई भतीजावाद की पार्टी बन कर रह गई है। मांझी ने कहा कि अगर पासवान को ज्यादा सीटें मिलती हैं तो वो भी उनसे ज्यादा सीटों पर अपना दावा करेंगे।