नई दिल्ली (8 सितंबर 2015) टीम इंडिया सितंबर महीने में भले क्रिकेट मैदान से दूर हो लेकिन टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी क्रिकेट से दूर नहीं हैं।बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की है कि बांग्लादेश ए के खिलाफ 16 सितंबर से शुरु होने वाले तीन वनडे और दो तीन दिवसीय मैच(अन ऑफिशियल) में टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टीम के साथ होंगे। इन दोनों के अलावा सुरेश रैना और अंबाटी रायडू भी इस मैच में खेलते नजर आएंगे।
इस मुकाबले को अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भी कोहली ने चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी में इंडिया ए के लिए बल्लेबाजी की थी।बांग्लादेश ए के खिलाफ वनडे मैच 16, 18 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि 22-24 सितंबर के बीच पहला तीन दिवसीय मैच होगा। 27-29 सितंबर को दूसरा तीन दिवसीय मैच होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैच, पांच वनडे मैच और 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। 2 अक्टूबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी जबकि आखिरी टेस्ट मैच 7 दिसंबर को खत्म होगा।