न्यूयॉर्क (8 सितंबर 2015) भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और अनुभवी लिएंडर पेस अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।
पेस और मार्टिना हिंगिस की चौथी वरीय जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप और होरिया टेकाऊ की जोड़ी से भिड़ना था, लेकिन रोमानियाई जोड़ी कोर्ट पर नहीं उतर सकी जिसकी वजह से पेस और हिंगिस वॉकओवर के जरिए आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। वहीं, बोपन्ना और चीनी ताइपे की युंग-जान चान ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की सु-वेई सीह और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी को 7-6, 5-7, 13-11 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटा और 50 मिनट चला। बोपन्ना पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में भी पहुंच गए हैं।