गाजियाबाद(3 सिंतबर 2015)- प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। इन लोगों ने कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष राम लाल गोयल ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। बेरोज़गारों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, बल्कि नौकरी के नाम पर बेरोज़गारों को छला जा रहा है। उन्होने कहा कि किसानों की भी अनदेखी की जा रही है। गोयल ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, चौधरी तेजपाल, कुंवर अय्यूब अली, योगंद्र वीरभान, वीरपाल मलिक, अभिषेक त्यागी, गीता शर्मा, अशोक फफरना, अमरजीत सिंह बिड्डी, चौधरी अजय प्रमुख समेत काफी लोग मौजूद थे।