नई दिल्ली(4 सिंतबर 2015)- भारत के राष्ट्रपति शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति पहले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय की कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों की क्लास लेंगे। बाद में वे शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रपति को स्कूल पत्रिका ‘’ज्ञानोदय’’ की पहली प्रति प्रदान की जायेगी जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जारी करेंगे। दूरदर्शन (समाचार) चैनल 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तथा दोपहर एक बजकर 25 मिनट से 1 बजकर 35 मिनट तक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के नाम राष्ट्रपति के संबोधन का सीधा प्रसारण करेगा। भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट webcast.gov.in पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा।