Breaking News

अखिल भारतीय किसान मजदूर वाहिनी ने किया ने पांच को सम्मानित

kamlapati tripathi samman samaroh
गाजियाबाद (3 सितंबर 2015) अखिल भारतीय किसान मजदूर वाहिनी ने सासंस्कृतिक सामाजिक एवं चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने के लिए पं.कमला पति त्रिपाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा रत्न श्री से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि और कमला पति त्रिपाठी के पड़पौत्र , ललितेशपति विधायक, ने कहा कि वाहिनी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने के लिए हर वर्ष अनेक व्यक्तियो को सेवा सम्मान तथा रत्न श्री से सम्मानित करना एकबेहतर कार्य है इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद जहां सम्मानित लोगो को समाज मे एक पहचान मिलती है वहीं अन्य व्यक्तियो तथा महिलाओ को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा भी मिलती है ।कामगार दिवस को विधायक दिलनवाज खां , बंसी पहाड़िया पूर्व विदायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी नरेन्द्र राठी ने भी संबोधित किया ।
वाहिनी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के अनुसार कवि नगर स्थित चौधरी भवन में मुख्य अतिथि ललितेश पति, दिलनावज़ खां, और बंसी पहाड़िया की उपस्थिति में श्री त्रिपाठी का जन्म दिन कामगार दिवस के रुप में मनाया । उन्होने बताया कि इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय योगदान करने के लिए डा. विपिन्न त्यागी आर्थोपैडिक सर्जन, आकाशवाणी के उपनिदेशक रजत सेन गुप्ता , पत्रकार दुष्यनत, व जितेन्द्र, निकित गोयल , राकेश जिन्दल से सरिता भाटिया तथा रिचा आदित्य सहित कई महानुभावो को पं.कमला पति त्रिपाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान तथा रत्न श्री से सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव नरेन्द्र राठी , पूर्व विधायक सुरेन्द्र मुन्नी ,पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष विजेन्द्र यादव, नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव बंसी पहाड़िया, मजदूर वाहिनी के कार्यकारी अधय्क्ष गंगाधर द्विवेदी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संयोजन उप्र कांग्रेस कमैटी सचिव कार्तिकेय कौशिक, ने किय तथा अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा ने की तथा कार्यक्रम में शामिल संभ्रांत लोगो का धन्यवाद कार्तिकेय कौशिक ने किया ।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *