गाजियाबाद(25अगस्त2015)- मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा है कि वह क्षेत्र में गांव में चली आ रही आपसी पार्टीबंदी को ख़त्म करने के लिए पहल करेंगे।
अपोज़िशन न्यूज़ डॉट कॉम(http://www.oppositionnews.com) से बातचीत में सत्यपाल चौधरी ने कहा कि उन्होने पार्टी संघटन के साथ मिलकर चुनावों की तैयारी शुरु कर दी है। इस दौरान उन्होने कई गांवों मे जाकर गांव की पिछड़ने की असलियत जानने की कोशिश की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उन्होने कहा कि इस दौरान पता चला है कि पूर्व जन प्रतिनिधियों ने गांवों में अपने स्वार्थ और वोट बैंक बढ़ाने की ख़ातिर ग्रामीणों मे पार्टीबंदी को बढ़ावा दिया है। जिस कारण गांव के लोगों की एनर्जी इसी में बर्बाद हो रही है, साथ ही उनकी गाढ़ी कमाई पुलिस और अदालतों में चक्कर लगाने पर ख़र्च हो रही है। जिस कारण गांव के लोग लगातार पिछड़ रहे हैं। उऩके पास पढ़ाई के लिए न तो संसाधन है और न ही वे आगे बढ़ पा रहे हैं। सतपाल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को शिक्षा संस्थानों के साथ साथ स्वास्थ केंद्रों की भी ज़रूरत है। उन्होने कहा कि अब गांव में पार्टीबंदी ख़त्म करने के लिए बीड़ा उठा लिया गया है। और वह गंभीरता के साथ अभियान चलाकर पार्टीबंदी ख़त्म कर वह शिक्षा व स्वास्थ के लिए काम करेंगे। इसके अलावा ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए गंभीर प्रयास किये जाएंगे।