नई दिल्ली(6 अगस्त2015)- बीजेपी और कांग्रेस के बीच संसद में होने वाला सियासी टकराव अब सड़क तक जा पहुंचा है। लोकसभा में कांग्रेसी सासंदो को बरखास्त करने के मामले पर यूथ कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यूथ कांग्रेस के नेता पंडित मनोज कैशिश द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा लोकसभा स्पीकर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के 25 सांसदों को बर्खास्त करने को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह बरार ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर के बहार हज़ारो की संख्या में मौजूद युवा कांग्रेसियों ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में गाजियाबाद से भी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गाज़ियबाद लोकसभा युवा कांग्रेस से पंडित मनोज कौशिक के साथ दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। जिसमें पश्चिम युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमवीर यादव, साहिबाबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष अहसान अली ,युवा नेता राहुल कुमार ,युवा नेता अहसान अली, सुशील शर्मा,अकाश भरद्वाज,अवनीश कुमार ,ज्ञानेन्द्र चौधरी आदि ने कपडे उतार कर स्पीकर का विरोध किया राह्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार ने सभी युवाओ से आह्वान किया की मोदी सरकार के विरुद्ध सड़को पर उतरे जहाँ भाजपा का नेता मिले उसका घेराओ करे युवाओ से अपील की की मोदी की हिटलर शाही देश के युवाओ को बर्बाद कर देगी इसके विरुद्ज युवा अपनी आवाज बुलन्द करे।