नई दिल्ली/महाराजगंज(5अगस्त2015)- मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश के खिडकिया और हरदा स्टेशन के बीच हुई रेल दुर्घटना को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद पंकज चौधरी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने हुए सदन के माध्यम से और उसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कड़े तंत्र की स्थापना किये जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी रेल दुर्घटना न घटित हो सके। पंकज चौधरी के पीआरओ शिबु ख़ान द्वारा जारी एक बयान के मुताबित पंकज चौधरी को रेल मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार और खासकर हमारा रेल विभाग ऐसी तकनीकी के अध्ययन में लगा हुआ है जिससे कोई भी रेल दुर्घटना घटित न हो सके। सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल जिसे हर अमीर से अमीर आदमी और गरीब से गरीब आदमी भी इस्तेमाल करता है, इसके दुर्घटना संबंधी सुधार पर सरकार ध्यान क्यूं नहीं दे रही है। उन्होने कहा कि भारतीय रेल हर आदमी के जीवन से जुडी है अगर कोई घटना घटित होती है तो न जाने कितने लोगों की जान जाती है । हरदा रेल हादसे पर प्रधानमंत्री से लेकर सभी लोगों ने गहरा दुःख जताया और दोनों सदनों में रेल मुद्दे पर ही चर्चा होती रही, इसी क्रम में महाराजगंज से भाजपा के वरिष्ठ सांसद एवं भाजपा संसदीय दल के सचेतक पंकज चौधरी ने पहले तो लोक सभा में उसके बाद निजी तौर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाक़ात करके होने वाली रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तंत्र स्थापित करने की बात की है।