हरदा(5अगस्त2015)- मध्यस प्रदेश के हरदा में पुल से गुजर रही रेल के साथ हादसा होने की खबर है। मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्सेप्रेस हरदा से 25 किलोमीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई है।
भारी बारिश के कारण नदी का जलस्त र खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 5 डिब्बेम माचक नदी में गिर गए हैं। जब ट्रेन नदी के पुल से गुजर रही थी तो ट्रेन के 5 डिब्बेज बहकर नदी में जा गिरे। हादसे में जान माल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। लेकिन आशंका है कि इसमें कई लोगों की मौत हो सकती है। डॉक्टारों और रहातकर्मियों को लेकर एक विशेष ट्रेन घटनास्थ ल के लिए रवाना हो गई है। जिसमें 25 डॉक्टीरों के अलावा रेलवे के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की तकरीबन 100 लोगों की टीम है।
हादसा हरदा के पास काली मची नदी पकर बने रेलवे का ब्रिटिश ज़माने का पुल टूटने से हुआ है। जबकि मुम्बई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस और जबलपुर से मुम्बई आ रही जनता एक्सप्रेस इस पुल पर हादसे का शिकार हुई है । मध्य प्रदेश के हरदा में माचक नदी के ऊपर से गुजरते समय मुंबई से आ रही दो ट्रेनों के 10 डिब्बे पटरी से उतरकर उफनती नदी में गिर गये। इस हादसे में 10 महिलाओं और पांच बच्चों समेत कम से कम 24 यात्रियों की मौत हो गई और 25 दूसरे लोग घायल हो गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता अनुपम राजन के मुताबिक़ भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा और खिरकिया स्टेशनों के बीच 24 शव बरामद किये जा चुके हैं। जिनमें नौ पुरुष, 10 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। उन्होंने आशंका ज़ाहिर की है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
उधर रेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक 250 से अधिक यात्रियों को बचाया जा चुका है। हरदा के पास खिरकिया और भिरंगी स्टेशनों के बीच कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और यात्रियों को निकटवर्ती हरदा स्टेशन लाया गया है। रेल मंत्रालय ने दोहरे ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है।
तस्वीरों को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
हेल्पलाइन नंबरः
हरदाः 9752460088
वाराणसीः 9794845312, 0542 2504221
मुंबईः 022-5280005
भोपालः 07554061609
बीनाः 075802222
इटारसीः 0758422419200