नई दिल्ली(4अगस्त2015)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्टी काउंसिल ऑफ नगालैंड यानि एन.एस.सी.एन के बीच ऐतिहासिक समझौता किया है।प्रधानमंत्री ने शांति समझौते पर हस्तानक्षर होने के बाद अनेक नेताओं से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नगालैंड के राज्यबपाल पद्मनाभ आचार्य, नगालैंड के मुख्यामंत्री टी.आर.जेलियांग, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जनता दल यूनाइटिड के नेता शरद यादव, समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव, सीपीआई एम के नेता सीताराम येचुरी, बीएसपी नेता मायावती, राकांपा अध्यआक्ष शरद पवार, तमिलनाडु की मुख्येमंत्री जे.जयललिता, पश्चिम बंगाल की मुख्यीमंत्री ममता बनर्जी, डी.एम.के नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यलमंत्री एम.करुणानिधि, जनता दल एस के नेता एच.डी. देवगौड़ा और कांग्रेस अध्यवक्ष सोनिया गांधी से बात की।