ठाणे/महाराष्ट्र(4अगस्त2015)- ठाणे में सोमवार की रात कृष्णा निवास नामक एक तीन मंजिला पुरानी इमारत गिरने गई है। इस हादसे में 12 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह इमारत ओल्ड ठाणे सिटी के नौपाड़ा इलाके के बी- केबिन एरिया में स्थित थी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है । फिलहाल राहत बचाव काम जारी है।
पुलिस के अनुसार कृष्णा निवास इमारत लग भग 50 साल पुरानी थी। जिसे पहले ही खतरनाक इमारत घोषित किया जा चुका था। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ जब लोग अपने अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे।
ठाणे से दानिश आज़मी ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि महानगरपालिका की ओर से इमारत खाली करने को लेकर पहले नोटिस भी दिया गया था। पिछले दिनों कुछ लोगों ने इमारत को खाली भी किया था। लेकिन फिर भी कई परिवार इसमें रह रहे थे जो को हादसे का शिकार बने ।