Breaking News

बीजेपी नेता का गृहमंत्री से भूमिअधिग्रहण बिल का विरोध-किसानों का भुगतान न होने पर गृहमंत्री ने जताया दुख

farmers met rajnath singh
नई दिल्ली(2अगस्त2015)- मुरादनगर इलाक़े के किसानों ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की है। इस मौके पर किसानों ने अपनी परेशानियों के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री को बताया और उनसे हल करने की अपील की। गाजियाबाद बीजेपी के सीनियर लीडर बृजपाल तेवतिया ने किसानों की ओर से गृहमंत्री को भूमिअधिग्रहण बिल की ख़ामियों के बारे में अवगत कराया और उसमें सुधार की मांग की।
गाजियाबाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीरज गोयल द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल से किसानों को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए बिल को वापस लेने की मांग की है। किसानों ने गृहमंत्री को आगाह किया कि यह बिल किसानों और पार्टी दोनों के लिए अहितकारी होगा। किसानों ने मिलों की मनमानी का ज़िक्र करते हुए अपने भुगतान को लेकर गृहमंत्री से गुहार लगाई। किसानों के भुगतान न होने पर दुख जताया और प्रभावी कदम उठाने का वादा किया। farmer's meeting with home minister rajnath singh
इस मौके पर पवन चौधरी, भोपाल सिंह, चौधरी हरेंद्र सिंह, जगदीश, सतीश त्यागी, रविदत्त शर्मा, अमित, विजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह, जगबीर सिंह, विजय पाल,पूर्ण सिंह, मूलचंद, बिजेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, धर्मवीर सिंह. पार्षद हरीश चौधरी, मदन सिंह, चौ. सुदेश, जगवीर सिंह सागवान समेत बडी तादाद में किसान मौजूद थे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

1 Comments

  1. Sakhi Bharti

    सत्ता में और गृहमंत्री होते हुए भी किसानों की हालत पर सिर्फ दुख जताने से काम चलाना चाहते हो राजनाथ सिंंह जी

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *