नई दिल्ली(2अगस्त2015)- मुरादनगर इलाक़े के किसानों ने बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की है। इस मौके पर किसानों ने अपनी परेशानियों के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री को बताया और उनसे हल करने की अपील की। गाजियाबाद बीजेपी के सीनियर लीडर बृजपाल तेवतिया ने किसानों की ओर से गृहमंत्री को भूमिअधिग्रहण बिल की ख़ामियों के बारे में अवगत कराया और उसमें सुधार की मांग की।
गाजियाबाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीरज गोयल द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ बृजपाल तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल से किसानों को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए बिल को वापस लेने की मांग की है। किसानों ने गृहमंत्री को आगाह किया कि यह बिल किसानों और पार्टी दोनों के लिए अहितकारी होगा। किसानों ने मिलों की मनमानी का ज़िक्र करते हुए अपने भुगतान को लेकर गृहमंत्री से गुहार लगाई। किसानों के भुगतान न होने पर दुख जताया और प्रभावी कदम उठाने का वादा किया।
इस मौके पर पवन चौधरी, भोपाल सिंह, चौधरी हरेंद्र सिंह, जगदीश, सतीश त्यागी, रविदत्त शर्मा, अमित, विजय पाल सिंह, ओमपाल सिंह, जगबीर सिंह, विजय पाल,पूर्ण सिंह, मूलचंद, बिजेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, धर्मवीर सिंह. पार्षद हरीश चौधरी, मदन सिंह, चौ. सुदेश, जगवीर सिंह सागवान समेत बडी तादाद में किसान मौजूद थे।
सत्ता में और गृहमंत्री होते हुए भी किसानों की हालत पर सिर्फ दुख जताने से काम चलाना चाहते हो राजनाथ सिंंह जी