गाजियाबाद(29जुलाई2015)- रालोद नेता कुंवर अयूब अली ने अदालत में याचिका दायर कर मेरठ सिवालखास के विधायक गुलाम मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। अली ने अपने अधिवक्ता चंद्रकांत की ओर से एक याचिका अदालत में दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि अयूब अली के पुत्र अज़हर की शादी सिवाल खास के विधायक गुलाम मोहम्मद की पुत्री फातिमा के साथ पिछले साल नवंबर माह में हुई थी। शादी के बाद उनका पुत्र व पुत्रवधु हंसी खुशी के साथ रह रहे थे। याचिका में कहा गया है कि गुलाम मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे 25 लाख रुपये उधार लिए थे। उनके बेटे ने मैट्रो में ठेकेदारी शुरू की थी, इसलिए रुपये की ज़रूरत थी। इसी के चलते उनके पुत्र ने गुलाम मोहम्मद से ईद पर उधार लिए रुपये वापिस मांगे, तो उन्होंने रुपये वापिस नहीं किए। इतना ही नहीं घटना वाले दिन भी फोन पर इसको लेकर बात हुई लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला। तब फातिमा ने आत्मग्लानी में गोलियां खाली। जिससे उसकी तबियत बिगड गई। इसके बाद उसे उनका पुत्र अजहर अस्पताल ले गया तथा इलाज कराया। इसकी सूचना गुलाम मोहम्मद को भी दी। गुलाम मोहम्मद अपने पुत्र शारिक व अन्य रिश्तेदारों के साथ आए तथा उनके पुत्र अज़हर पर हमला कर दिया। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं ये लोग उनकी पुत्रवधु को भी अपने साथ ले गए तथा वहां जाकर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। याचिका में कहा गया कि इसको लेकर घटना के अगले दिन इंदिरापुरम थाने में तहरीर दे दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। याचिका में गुलाम मोहम्मद उनके पुत्र शारिक, शारिक के दो साले, गुलाम मोहम्मद के साले व एक रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की मांग की गई है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख निश्चित की है।