बिजनौर(28जुलाई 2015)- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर जनता और प्रशासनिक अफसरों में अफसोस जताने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बिजनौर कलक्ट्रेट में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने अपने शोक का इज़ाहर किया। बिजनौर के प्रभारी जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन राममूर्ति मिश्र ने पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्राप्त, मीजाईल मेन डॉ. ए.पी.जे अबुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कलाम साहब का निधन देश का बहुत बड़ा नुकसान है। जिसकी भरपाई असम्भव है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की आत्मा की शांति के लिए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिन्ट का मौन रख कर प्रार्थना की।