गाजियाबाद(22जुलाई2015)- गाजियाबाद पुलिस कप्तान धर्मेंद्र यादव अपनी कार्यशैली के दम पर जिले में पिछले काफ समय से अपनी उपस्थति का एहसास जनता और अपराधियों को कराते रहे हैं। एक कुशल रणनीति की तरह पुलिस और अपराधियों से हो रही शह मात की बिसात पर कब किस को कहां फिट करना है और कब किसको दुसरी जगह के लिए चाल चलना है, ये धर्मेंद्र यादव बखूबी जानते हैं। अपने विभाग का चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए एक कुशल कप्तान की तर्ज पर वो लगातार फील्डिंग में भी बदलाव करते रहते हैं। इसी कड़ी में बुद्धवार को भी कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के मुताबिक़ अभी पुलिस लाइन में लगभग आराम कर रहे सब इंसपक्टर रामसजीवन यादव के अच्छे दिन आते दिख रहे हैं। उनको थाना सिहानीगेट की सिहानी चुंगी का प्रभारी बनाया गया है। एसआई प्रवीन कुमार जो कि अब तक बतौर चौकी प्रभारी जेल चुंगी थाना मसूरी पर थे उनको थाना सिहानी गेट की मोरटा चौकी पर बतौर चौकी प्रभारी मूव कर दिया गया है। एसआई संजीव कुमार थाना निवाडी के चौकी प्रभारी थे उनको जेल थाना मसूरी भेज दिया गया है। जबकि एसआई बीनू सिंह को थाना मोदीनगर से चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम थाना मुरादनगर बनाया गया है। साथ ही एसआई पवन चैधरी को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली बनाकर भेज दिया गया है। उधर एसआई शरद तिलारा जोकि बतौर चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली में अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दे रहे थे उनको थाना विजयनगर की प्रताप विहार चौकी का प्रभारी बना दिया गया है। एसआई दुष्यंत शर्मा जो चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर थाना कविनगर थे उनको चौकी प्रभारी सैक्टर -9 थाना कविनगर भेज दिया गया है। थाना कविनगर में तैनात सब इंसपक्टर देवेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर थाना कविनगर की ज़िम्मेदारी दे दी गई है। उपनिरीक्षक शरदकान्त शर्मा को थाना मसूरी चौकी प्रभारी से हटाकर पाईप मार्केट थाना साहिबाबाद भेज दिया गया है। एसएसपी के आदेशानुसार एसआई धनश्याम गौड थाना सिहानीगेट को उनकी कार्यकुशलता के लिए बतौर एस.एस.आई. थाना मुरादनगर के पद से नवाज़ दिया गया है। जबकि एसआई बृजकिशोर को थाना खोडा चौकी प्रभारी से बजरिया थाना कोतवाली की तैनाती दी गई है। एसआई बलजीत यादव थाना लोनी बार्डर चौकी प्रभारी को नया बस अडडा थाना कोतवाली ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद पुलिस में तैनात कुछ महिला पुलिस कर्मियों को भी इधर से उधर भेजा गया है। इनमें महिला एसआई प्रतिमा त्यागी को थाना विजयनगर से महिला थाना भेज दिया गया है। जबकि महिला उपनिरीक्षक सोनिया कौशिक को थाना कविनगर से महिला थाना की नई तैनाती दी गई है।