नई दिल्ली(17जुलाई2015)- भारत ने उपभोक्तार सामग्रि यों के बड़े कारोबारी कोलगेट-पामोलिव द्वारा जड़ी-बूटी के सत्व) वाले एक माउथवाश फार्मूले को पेटेंट बनाने के प्रयास को विफल कर दिया है। जिसमें उन प्राचीन मूलपाठों को उद्धृत किया था कि प्राचीन औषधीय इस्तेोमालों में इसका परम्पपरागत तौर पर उपयोग किया जाता था। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की पारम्पपरिक ज्ञान डिजीटल पुस्त कालय ने प्राचीन पुस्तयकों से उद्धरणों के रूप में प्रमाण दाखिल किए थे। जिसमें बताया गया था कि जायफल की जड़ी-बूटी और इसके सत्वू का इस्तेिमाल भारतीय औषधीय प्रणाली में मुख की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता था। इसके अलावा अन्या तीसरे पक्षों ने भी दावे के विरुद्ध तथ्यि दाखिल किए। इस बीच वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की अनेक संस्थाकओं ने पेटेंट के लिए भारत में 14 और विदेश में 22 आवेदन दाखिल किए।