साहिबाबाद (12जुलाई2015)- रमज़ान के पवित्र माह में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्वांचल विकास समिति ने रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया। रविवार को “आदर्श विद्यालय अर्थला” के तत्वावधान मे रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज मे भाई-चारा, सदभाव व बंधुत्व की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए “पूर्वाञ्चल विकास समिति अर्थला गाजियाबाद” ने आयोजित किया।
माहे रमजान के पवित्र दिन पर सैकड़ों लोगों ने रोजा इफ्तारी की दावत मे भाग लिया, अनेकों व्यंजन के साथ सभी भाइयों ने खीर का आनन्द लिया। प्रेम व सौहार्द की अद्भुत मिसाल इफ्तार पार्टी रही, हमे ऐसे आयोजनों से शिक्षा मिलती है कि जातिवादी, साम्प्रदायिक, विघटनकारी, पाखंडी व कट्टरवादी ताकतों के बहकावे मे न आकर एक दूसरे से मिलकर ईमानदारी व नैतिकता का जीवन जीना चाहिए तथा एक दूसरे के दुख:दर्द को अपना समझकर मददगार रहना चाहिए।
समिति द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक़ पिछले कई वर्षों से रोजा-इफ्तार का आयोजन पूर्वाञ्चल विकास समिति कर रही है। आदर्श विद्यालय का छात्रों, अध्यापकों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव, भाई सुलेमान डबास पूर्व पार्षद लम्बरदार जी, का. ब्रहमजीत सिंह, सपा नेता कमल पाल जी, नरेंद्र चौधरी, रामबीर चौधरी, हरबीर चौधरी, मजीद खान, राम प्यारे यादव, संजय पासवान, ठा. राजदेव सिंह, विनोद अकेला, हरिशंकर वर्मा, मौ. अकबर, मोहम्द अली, राम गणेश सिंह, पं. दयाल शर्मा, नगेंद्र सिंह, पन्नालाल, लालबाबू सिंह, हंसराज यादव, राम सेवक, बलीराम यादव, पं. जयबोध झा, अमर बहादुर, आर पी सिंह, अशोक तिवारी आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।