नई दिल्ली (11 जुलाई 2015)- भारतीय फिल्मों में पार्श्व गायन यानि प्ले सिंगिग के 80 साल पूरे होने पर संगीत का एक समारोह “तराना” आयोजित किया जा रहा है। सावित्री फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस आयोजन में संगीत और गायन क्षेत्र के पुराने दिग्गजों का सम्मान और श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाएगें। नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर के पास आयोजित किये जाने वाले इस आयोजन मे संगीत के दिग्गज और पदमश्री कल्याण जी वीर जी शाह मुख्य अतिथि होंगें। सावित्री फाउंडेशन की अध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव के मुताबिक़ पाउंडेशन संगीत और गायन के क्षेत्र में पिछले कई साल से सक्रिय रूप से अपनी सकारात्म भूमिका निभा रही है। सावित्री फाउंडेशन का उद्देश्य है कि संगीत की मदद से आपसी भाईचारा, शांति और सदभाव का पैगाम जनमानस को दिया जा सके।