नई दिल्ली (9 जुलाई 2015)-कांग्रेस अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का विरोध सड़क पर भी करने के मूड में आ गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल तिलक नगर विधानसभा की टैंक कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड के एक उद्घाटन समारोह में शरीक होने के लिए आए थे। जहां क्षेत्रीय निगम पार्षद अमृता घवन और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखा रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेस द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करए केजरीवाल की झूठी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। अमृता घवन ने कहा कि जनता के बढ़ते बिजली बिल, बुजुर्गों की पेंशनए अस्थायी कर्मचारी को स्थाई करना झुग्गी मे रहने वाले लोगों के लिए कांग्रेस के समय में बने पक्के मकानों की अलॉटमेंट प्रक्रिया को रोक देना, दिल्ली की जनता के लिये परेशानी का सबब बन गया है लेकिन केजरीवाल मौन है। इस मौके पर महावल मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल के पास 527 करोड़ अपने प्रचार प्रसार के लिए है पर जनता को राहत देने के लिए पैसे की कमी बताते हैं। और केंद्र सरकार से झगड़ा करने का बहाना ढूंढ कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते है। प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह माकन ब्रिजपाल सिंह हेप्पी नीरज जुनेजा मानस खन्ना ईनदिप सिंह गैरी अमृत कुमार सिंह नितिन सोनी सरवजित सिंह राजु वोहरा धरमपाल चन्डेला, प्रदीप शर्मा, बटुराम मल्होत्रा, दीपक कुमार, प्रशांत कुमार कर्ण सरोज पांडेय, अंजलि दुहून, नम्रदा जी, और रितु शोब्बी आदि मौजूद थे।