ग़ाज़ियाबाद (9 जुलाई 2015)- हाल ही यूपीएससी की परीक्षा के परिणाम आने के बाद ग़ाज़ियाबाद में कार्यरत एक सिपाही की पत्नि के आईएएस बनने की चर्चा से पुलिस विभाग तक फूला नहीं समा रहा था। लेकिन इस मामले की उस वक़्त हवा निकल गई जब पता ये चला कि पुलिस वाले की पत्नि के आईएएस बनने की ख़बर पूरी तरह फर्जी है। इस बारे में गाज़ियाबाद पुलिस ने भी बाक़ायदा एक बयान जारी करते हुए इस मामले की जांच की बात कही है। ग़ाज़ियाबाद पुलिस का कहना है कि पुलिस कार्यालय जनपद गाजियाबाद मे जिप नेट शाखा मे कार्यरत आरक्षी संदीप कुमार की पत्नी श्रीमती पूनम की यूपीएससी परीक्षा मे 46 वी रेंक के संबंध मे इनके सभी दस्तावेजो की प्राथमिक जांच की गयी तो जांच से सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यूपीएससी से भी इस संबंध मे जानकारी प्राप्त की गयी तो वहां यूपीएससी परीक्षा मे 46 वी रेंक पर किसी अन्य का नाम होना पाया गया है। इनके साथ चिटिंग या बडा फर्जीवाडा हो सकता है और इस संबंध मे जांच करायी जा रही है।