ग़ाज़ियाबाद- बीजेपी और संघ परिवार के आह्वाहन पर मनाए गय योग दिवस के मौके पर जनलोकमत पार्टी ने भी योग के फायदे बताए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़र चौधरी का कहना है कि योग एक प्राचीन पद्धति है इससे शरीर स्वस्थ रहता है।
जनलोकमत पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नज़र चौधरी ने कहा कि योग को किसी घर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। साथ ही नज़र चौधरी ने योग की आड़ में कथिततौर पर कारोबार करने वाले बाबा रामदेव पर तंज कसा। उन्होने कहा कि बाबा कभी तो पुत्र प्राप्ती दवाइयां बेचते हैं तो कभी कुछ। चौधरी ने ऐसे कारोबारी सोच के लोगों से सावधान रहने को कहा। बैठक में चौ. आबिद, अकील,मुज़म्मिल, गुलजार, नौशाद चौधरी, रवि गौतम, वीना शर्मा, शबाना, अनीस, आबिद और मुस्तकीम आदि मौजूद थे।