चेन्नई (17जन.2015)- एयर इंडिया के हाथों एक ग्राउंड इंजीनियर की पिटाई का मामला सामने आया है। उड़ान भरने से ठीक पहले हुई वारदात में अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट ने एक ग्राउंड इंजीनियर से कथित तौर पर मार पीट की है, जिसके बाद उसे ड्यूटी से बाहर कर दिया गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 122 यात्रियों के विमान पर सवार होने के बाद पायलट की ग्राउंड इंजीनियर के साथ कथित तौर पर बहस हो गयी। इससे विमान की उड़ान में तीन घंटे से ज्यादा की देर हो गयी थी।
इस मामले में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता का कहना है कि विमान के कमांडर (पायलट) को रोस्टर से हटा दिया गया और प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर को गाल पर मामूली चोट आयी है। दिल्ली होकर अमेरिका जाने वाले इस विमान को सुबह में 8. 45 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन ये दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हो सका।