बेसिक ज़रुरतों… यानि रोटी कपड़ा और मकान की अगर बात करें, तो किसी भी इंसान का सबसे बड़ा ख़्वाब यही होता है कि एक आशियाना एक छत उसको मयस्सर हो जाए… जहां वो अपनी ज़िदगी को सकून से गुज़ार सके….. वैसे भी इंसान की पहचान उसका घर ही होता है….. लेकिन अपने इसी ख़्याब को पूरा करने में कुछ लोग बेहद कामयाब रहते हैं…. जबकि कुछ के लिए सारी ज़िंदगी की कमाई लुटाकर भी…..एक घर सपना ही बना रह जाता है…..बहरहाल एक घर बनाने के लिए कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिनके बारे में अक्सर लोग जानते ही नहीं……हांलाकि ये जानकारियां अगर हों तो न सिर्फ आप किसी धोखे से महफ़ूज़ रह सकते हैं…..बल्कि कम बजट में अपने सपनों को बेहतर ढंग से साकार भी कर सकते हैं…..इसी सब को ज़हन मे रखते हुए आपके अपने मंच अपोज़िशन न्यूज़ डॉट कॉम ने आपके लिए एक प्रापर्टी हैल्प लाइन की शुरुआत की है….. जहां भारत के बहले रीयल एस्टेट गुरु तरुण शीन आपसे सीधे मुख़ातिब होंगे….. आप प्रापर्टी से जुड़ी अपनी कोई भी समस्या मेल आईडीज़ पर भेज सकते हैं ……