Breaking News

crime branch police 50 हज़ार का ईनामी गिरफ़्तार

cyber crime police गाजियाबाद (15 मार्च 2025)  साइबर क्राइम पुलिस ने फरार चल रहे  50 हजार रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार किया है। यह आरोपी थाना लोनी बॉर्डर इलाके में ज्वैलर के शोरूम में हुई लूट में वांछित था।

इस गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि गत10 जनवरी 2024 थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में सोने-चाँदी के आभूषणों की दुकान से रात मे शटर तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने सोने व चाँदी के  गहने आदि चोरी कर लिये थे । पुलिस ने इस  मामले पर कार्रवाई करते हुए  पारदी गैंग के 10 आरोपियों  को एक मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया था । पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से इस चोरी का अधिक्तर माल बरामद हो गया था। इस लूट का एक आरोपी  चरण सिंह अबतक पुलिस की पह़ुंच से बाहर चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर न50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।  चरण सिंह पारदी ने बताया कि वह अनपढ है तथा आदिवासी पारदी जनजाति मध्यप्रदेश का रहने वाला है। चरण सिंह पारदी तथा उसके अन्य साथी गैंग बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकरगली-गली बाजारों व  मोहल्लो में खिलौने  गुलदस्ते आदि की फेरी लगाने का काम करते है।

फेरी के दौरान गिरोह के लोग  यह चिन्हित कर लेते है कि किस मकान या दुकान में आसानी से चोरी की घटना कर सकते है। निशानदेही करने के बाद ये अपने दूसरे साथियो को बुला लेते है चोरी के दौरान अगर कोई व्यक्ति आ जाता है या विरोध करता है तो उसको इनके पास मौजूद असलहा दिखा कर डराकर व उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते है और जो भी कीमती सामान जैसे सोने- चाँदी के जेवरात, नकदी आदि जो कुछ कीमती सामान मिलता है लेकर भाग जाते है और तत्काल वह राज्य छोड देते है। चरण सिंह पारदी का गाँव मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिले में काफी पिछडे क्षेत्र में है । चरण सिंह पारदी ने यह भी बताया कि पारदी जनजाति के लोग घटना करने से पहले रेलवे स्टेशन बस स्टैण्ड के आस पास रूकते हैं और घटना करने के बाद तुरन्त ट्रेन या बस से भाग जाते हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *