holi milan गाजियाबाद (9मार्च 2025) राजनगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजनगर रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह को आयोजित किया गया। इस आयोजन मे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्यमंत्री मंत्री नरेंद्र कश्यप,सांसद अतुल गर्ग, वरिष्ठ समाज सेवी व पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, पार्षद प्रवीण चौधरी, अनिल सांवरिया, अजय शर्मा, अशोक मोंगा और एन.एच.ए.आई के चेयरमैन वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव, पूर्व आई ए एस वी पवार वगैरह बतौर मेहमान शरीक हुए।
वरिष्ठ पत्रकार शायर और कवि राज कौशिक के संचालन में हास्य सम्राट अनिल अग्रवंशी, हास्य देव सुनहरी लाल तुरंत और युगकवि डॉ कुमार विश्वास के परम शिष्य युवा हास्यश्री कुशल कुशलेंद्र, वृन्दावन की मंडली ने बृज की रासलीला व फूलों की होली भी खेली गई। राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डीके गोयल, योगाचार्य देवेंद्र हितकारी समेत की पूरी टीम ने प्रोग्राम को सफल बनाया।