ghaziabad crime गाजियाबाद (8मार्च2025) बढ़ते अपराध के ख़िलाफ़ जारी पुलिस की मुहिम के तहत एक शातिर चेन झपटमार को कवि नगर थाना पुलिस ने विवेकानंद तिराहा के नज़दीक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की चलाई गई गोली से आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से तमंचा के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल, और सैंकड़ों रुपये बरामद किये गए है।
इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि थाना कविनगर पुलिस टीम के अपराध और अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाई जा रहे अभियान के तहत विवेकानंद तिराहे के नज़दीक एक सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। कुछ ही देर के बाद एक संदिग्ध बाइक सवार शास्त्री नगर चौराहे की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने के बजाए पीछे की तरफ मुड़कर तेजी से जाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही दूर चलकर जल्दबाजी में उसकी बाइक पास में ही सड़क के किनारे गिर गई। जिसपर बाइक सवार व्यक्ति ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया । पुलिस टीम ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई मे बदमाश पर गोली चलाई जो कि उसके बाए पैर में लगी। जिससे अपराधी घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी निवासी ग्राम शाहपुर मोरटा थाना मुरादनगर है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी जोकि नंदग्राम का निवासी है के साथ मिलकर कई वाहन बदलकर चैन स्नेचिंग और मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता है।