ghaziabad news गाजियाबाद(5 मार्च 2025) मसूरी पुलिस ने खैर की लकड़ी से लदा ट्रक और दो तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से 20 टन खैर की लकड़ी (जो कि प्रतिबंधित है और बिना अनुमति नही काटी जा सक्ती) जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है इस लकड़ी को हिमाचल प्रदेश के सागर कत्था फैक्ट्री में ले जाई जा रही थी।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस ने निवासी ग्राम बसई थाना बसई जिला दतिया और मध्य प्रदेश और निवासी थाना बसई जिला दतिया मध्य प्रदेश आरोपियों को एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है।ट्रक में प्रतिबंधित खैर प्रजाति की करीब 20 टन लकड़ी लदी है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। आरोपियों को ईस्टर्न पैरीफैरल अण्डरपास के नजदीक गिरफ्तार किया । जिसके बारे में थाना मसूरी पर बीएनएस और भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के तहत मकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद हुई लकड़ी खैर प्रजाति की प्रतिबन्धित लकड़ी है जिसको बिना अनुमति के काटा जाता है ना ही परिवहन किया जाता है । यह दोनों लोग पिछले दो वर्षों से यह काम कर रहे हैं एक ट्रांसपोर्टर के लिए काम कर रहे जो कि इस ट्रक का मालिक है इन दोनों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि यह लकड़ी प्रतिबन्धित है इन लोगों से बरामद पेपर और पास भी फर्जी हैं । जो परिवहन का पास है वह भी वन विभाग से नहीं मिला है तथा उस पर एक ग्राम प्रधान की मोहर लगी है । ट्रांसपोर्टर ने हमसे कहा था कि चोरी छुपे इस लकड़ी का व्यापार करते हैं जिससे हमें अधिक आमदनी होगी । जबकि ट्रक मालिक ट्रांसपोर्टर पहले भी मध्य प्रदेश में प्रतिबन्धित लकड़ी का व्यापार करने में जेल जा चुका