ghaziabad crime गाजियाबाद(3मार्च 2025) थाना ट्रोनिका सिटी ने नानू में एक बन्द पडे मैरिज हॉल में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया है। यह फ़ैक्टरी पिता-पुत्र चला रहे थे। उनके कब्जे से पटाखे बनाने का मिश्रित पाउडर, पंचिंग मशीन, खाली नकली कागज, अर्ध निर्मित पटाखा (बायरो) पैकिंग गत्ते, एक बाल्टी प्लास्टिक फेवीकोल आधी भरी, सेलो टेप चिपकाने की मशीन बरामद हुई ।
एसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी मण्डोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नानू में एक बन्द पडे मैरिज हॉल में अवैध तरीके से मिश्रित आतिशबाजी ,पटाखो का निर्माण का कार्य करने वाले पिता व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये लोग अपने मैरिज हॉल में पटाखे बनाने के उपकरण से अवैध तौर से पटाखे तैयार कर विभिन्न मार्का लगाकर जगह जगह बेच देते है। जिससे हमें काफी लाभ होता है। अवैध रूप से पटाखे बनाकर बेचने से प्राप्त लाभ से अपना खर्चा चलाते है। इन लोगों के पास इसका कोई लाईसैन्स भी नही है।