ghaziabad crime गाजियाबाद(3मार्च2025)लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी टेलिफोनिक दोस्त को लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मेट्रो स्टेशन के नज़दीक बुलाया और वहां से होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया फरार हो गया। इस युवती के मुताबिक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी युवक को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस घटना की जानकारी देते हुए एसीपी अजय कुमार सिंह (अंकुर विहार) ने बताया कि शनिवार की रात को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने थाना लोनी बॉर्डर पर एक तहरीर दी कि लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव निवासी व्यक्ति से उसके चार महीने से टेलीफोनिक संबंध थे। 27 फरवरी को उस व्यक्ति ने शिव विहार मैट्रो स्टेशन के पास बुलाया वहां से साथ में ले जाकर के एक होटल में खाना खिलाया। युवती ने आरोप लगाया कि खाना खिलाने के बाद होटल में ही उसने कोल्ड-ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला करके उसको पिला दिया और उसके बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी।
जिसके बाद युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।