ghaziabad news गाजियाबाद(1 मार्च2025) यूपी पीसीएस की शुरुआती परीक्षा 2025 में आंबेडकर अकादमी, मसौता, गाजियाबाद के 21 छात्रों ने कामयाबी हासिल कर संस्था के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। इस संस्था को मिशन पे बैक टु सोसायटी संचालित करती है।
इस कामयाबी पर छात्रों को अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर अकादमी में सिविल सेवा, एसएससी सीजीएल, बैंकिंग, रेलवे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के अनुशिक्षण और उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन किया जाता है। जिंदल नगर मसौता लिंक रोड पर गाजियाबाद से करीब 20 कि. मी. दूरी पर मौजूद इस संस्था में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं मौजूद हैं यहां 50 छात्रों के लिए फ्री आवासीय अनुशिक्षण व स्व-अध्ययन का प्रावधान है। इस संस्था से 100 से ज्यादा छात्र कई सरकारी सेवाओं में नौकरी पा चुके हैं। इसका सारा श्रेय ट्रस्ट के प्रबंधन, प्रकृतिक, प्रदूषण रहित शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों की कटिबद्धता औरन छाननत्रों के आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम पर जाता है।उन्होंने मार्गदर्शक आरिफ गौरी, सतेंद्र कुमार व आरके सुमन को बधाई देकर आभार प्रकट किया ।