ghaziabad crime गाजियाबाद(28फरवरी2025) अपनी साली की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी साल 2023 में अदालत में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने को बताया कि वह 12वीं तक पढा है वह कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम जानता है। आरोपी ने अपनी आठ साल पहले अपनी साली की अपने घर में हत्या कर दी थी। इसके आरोप में वह जेल चला गया था। जेल से अदालत मे पेशी के समय वह सिपाहियों को चकमा देकर भाग गया था। फरार होने के बाद वह दिल्ली गया और उसके बाद ट्रेन से मुम्बई चला गया वहां उसने फलों की मण्डी में मजदूरी की और बान्द्रा में झुग्गी मे रहने लगा। मण्डी में 6 माह से ज्यादा काम करने के बाद वह दिल्ली आया उसके बाद गौतमपुरी बदरपुर में रहने लगा । उसने बताया कि वह नेहरू पैलेस दिल्ली में कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करके अपना गुजारा कर रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने किसी भी संबन्धी से कोई सम्पर्क नही रखा रहा था।आरोपी लोक प्रिय विहार थाना खोडा का निवासी है।