Breaking News

ghaziabad crime ट्रोनिका सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कफ़ सीरप की खेप बरामद

ghaziabad crime गाजियाबाद (26 फरवरी 2025)अवैध दवाओं की जमाख़ोरी के ख़िलाफ़ कार्रवाई में थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस के साथ औषधि निरीक्षक की सयुक्त टीम  की छापेमारी में मोदीनगर के एक गोदाम में रखी गई अवैध कफ सीरप की बड़ी खेप ज़ब्त की है पुलिस के मुताबिक  इसकी बाजार में कीमत 87लाख रुपये आंकी गई है। गोदाम से बरामद गत्तों में पैक चार हज़ार से ज्यादा शीशियों के साथ ही एक आरोपी को भी  गिरफ्तार किया गया है। कफ सीरप की यह खेप बिहार के लिए थी जिसका इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाता है।

इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी ने बताया कि  थाना ट्रोनिका सिटी कमिश्ररेट गाजियाबाद पुलिस व औषधि निरीक्षक की ज्वाइंट टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी के तहत गांव इलायचीपुर में एचडीएफसी बैंक के पास एक गोदाम में बिना लाईसेन्स के जमा अवैध कफ़ सीरप बरामद किया है ।जिसकी एक शीशी का बाजारी मूल्य 211 रुपये है जबकि 4000 से ज्यादा शीशियां बरामद की गईं है। मौके से एक आरोपी ग्राम मुहम्मदनगर डीहा, थाना रामगांव जिला बहराईच  निवासी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान  बताया कि यह खेप उसके दो अन्य साथियों का है। सभी लोग मिलकर काफी दिनो से चोरी छिपके पुलिस व जनता को धोखा देकर गत्ते के अन्दर कम्बल और उसके ऊपर दवाई की शीशीयाँ रखकर ऊपर से कम्बल मे पैक कर बिहार सप्लाई करते है। जहाँ इसका नशे के तौर पर उपयोग किया जाता है। बिहार में काफी माँग रहती है आरोपी ने बरामद कफ़ सीरप के लाईसेंस के बारे में बताया कि उसके पास इस का वैध लाईसेंस / बिल नही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *