nagar nigam गाजियाबाद(24फरवरी2025) नगर निगम सीमा क्षेत्र में आवासीय अनवासीय और सरकारी भवनों से हाउस टैक्स की वसूली निगम कर रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में टैक्स वसूली की रफ्तार बढ़ रही है।। सभी जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में छुटिटयों के दिनों में भी करदाताओं की सहूलियत के लिए हाउस टैक्स वसूलने का कैंप लगा रहे हैं। रविवार के दिन लगभग 40 लाख से अधिक की वसूली हुई । जिसमें कवि नगर जोन के तहत महागुणपुरम सोसाइटी के निवासियों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया गया अन्य सोसाइटीयो ने भी अपना हाउस टैक्स समय से जमा कराया है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि नगर आयुक्त टैक्स विभाग की बैठक की गई। जिसमें साफ किया गया कि ऐसे टाउनशिप तथा सोसाइटी जिनके अपना हाउस टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। उनका समय से हाउस टैक्स जमा कराए जाने की कार्यवाही की जाएl गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 31 मार्च के बाद बकाया हाउस टैक्स पर 12प्रतिशत का ब्याज भी वसूल करेगा उससे बचने के लिए हाउस टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है।