ghaziabad news गाजियाबाद(24 फरवरी2025)आशियाना पाम कोर्ट क्लब हाउस राजनगर एक्सटेंशन में 89वां शिव जयंती महोत्सव मनाया । जोकि मोहन नगर राजयोग सेवा केंद्र के संरक्षण में आशियाना पाम कोर्ट, गुलमोहर गार्डन, यूनिनॉव हाइट्स, केडीपी ग्रैंड सवाना, क्लासिक, के डब्ल्यू सृष्टि, रिवर हाइट्स, एस एस सफायर, मोती रेजिडेंसी सोसाइटियों के निवासियों और ब्रह्माकुमारीज के विद्यार्थियों की मौजूदगी में यह अद्भुत, अलौकिक प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी लवली दीदी ने शिव के अवतरण व, उनके द्वारा पूरी मानवता के कल्याण और पुनः आदि सनातन देवी देवता धर्म की पुनर्स्थापना की आश्चर्यजनक, अलौकिक व गुप्त कार्य का वर्णन किया।
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी रूपा ने राजयोग की अनुभूति से सभी को शांति का अनुभव कराया। इसके साथ ही पार्किन कंपनी के अध्यक्ष, और पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी ने अपने आध्यात्मिक जीवन के अनुभवों की भी जानकारी दी। अनेक गणमान्य जनों की मौजूदगी मे लगभग 300 भाई बहन प्रोग्राम से लाभान्वित हुए ।