Breaking News

cyber crimeसाइबर फ्रॉड में विदेशी सहित दो गिरफ्तार

cyber crime गाजियाबाद (24 फरवरी2025) ऑनलाइन केमिकल खरीद के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के 2 सदस्यों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इन लोगों में एक  नाइजीरियन  भी शामिल है। जिसके कब्जे से  घटना में इस्तेमाल होने वाले 2 मोबाइल फोन, और 1 एटीएम कार्ड बरामद किये गए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अलग अलग राज्यों में की गई 5 घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।

इसकी जानकारी देते हुए एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया  कि थाना साइबर क्राइम टीम ने  साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य चुकवुडी क्रिस्टोफर ओडुहा (उर्फ सन्नी) के अलावा प्रधान गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि वसुन्धरा गाजियाबाद में रहने वाले एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने अपने साथ केमिकल खरीद के नाम पर साइबर फ्रॉड की घटना के बारे में थाना इन्दिरापुरम में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें  आरोपियों ने टीनेश मैन्युफैक्चरिंग इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सिडरेजन केमिकल लिक्विड की सप्लाई के नाम पर अलग अलग तारीखों में लगभग 90 लाख रुपये ट्रांसफर किए  थे । पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उनका नाइजीरिया में एक गिरोह है, जिसका एक मैंबर वहां रहता है। जो वेबसाइट पर ईमेल के द्वारा प्रोडक्ट सेल करने  के नाम पर फ्रॉड करता है। जबकि दूसरे आरोपी  गौरव कुमार ने पूछताछ  में जानकारी दी कि वो डाबरी दिल्ली में पिछले कई वर्षों से प्रोपर्टी डीलर का काम करता था । आर्थिक तंगी के चलते वह बैंक खाते मुहैया कराने लगा । उसको हर  खाते पर 12 हजार रुपये मिलता था ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *