gda news गाजियाबाद(2 फरवरी2025) जीडीए ने सड़क के लिए आपसी सहमति के आधार पर ग्राम मकरमतपुर सिकरोड में किसान से 30 मीटर भूमि खरीद ली है। जिसकी धनराशि का चैक जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किसान को सौंपा।
इस सड़क के निर्माण से लोगो को आवागमन मे सुविधा होगी। यह लंबे समय से बाधा बनी हुई थी।
इस बारे में वत्स ने बताया कि ग्राम मकरमतपुर सिकरोड में 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए भूमि क्रय की प्रक्रिया पूर्ण की गई। यह भूमि आपसी सहमति के आधार पर अधिग्रहित की गई।
भूमि के बैनामा प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आज उपाध्यक्ष ने स्वयं लाभान्वित कृषकों को चेक वितरित किए । इस मौके पर संबंधित अधिकारियों और ग्रामवासी मौजूद रहे।
सड़क निर्माण क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मुहैया करेगा।