Breaking News

ghaziabad crime सम्मन तामील कराने गए सीबीआई कॉन्स्टेबल पर हमला, पिता-पुत्र गिरफ्तार

ghaziabadcrime गाजियाबाद(2 फरवरी2025) सीबीआई कांस्टेबल वीरी सिंह पर सीबीआई अदालत का सम्मन तामील कराने के दौरान हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की  शाम को सीबीआई गाजियाबाद का कांस्टेबल वीरी सिंह सीबीआई न्यायालय ने जारी सम्मन को तामील कराने के लिए थाना लोनी बॉर्डर के जवाहर नगर इलाके में गया था। यह  सम्मन लक्ष्मण प्रसाद पुत्र स्वर्गीय छिद्दा लाल के नाम से था।

जब वीरी सिंह सम्मन तामील के लिए जब यह लक्ष्मण प्रसाद के घर पर पहुंचा तो लक्ष्मण प्रसाद और उसके पुत्र दीपक कुमार  सिपाही के ऊपर हमलावर हो गए, सिपाही द्वारा परिचय पत्र दिखाए जाने के बावजूद वो उसके ऊपर हमलावर रहे।सिपाही ने जब अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल करने लगा तो उसका मोबाइल छीन लिया तथा उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले गये । इस बारे में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों लक्ष्मण प्रसाद व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।  इनके खिलाफ़ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *