Breaking News

ghaziabad news विकास कार्यों की अनदेखी पर जिला पंचायत की बैठक के दौरान सदस्यों में रोष

ghaziabad news गाजियाबाद(30 जनवरी 2025)  जिला पंचायत बोर्ड बैठक में  वर्ष 2024-25 का रिवाइज़्ड बजट और वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट पास किया गया। इस दौरान जिला पंचायत की मुरादनगर मार्किट में मौजूद दो पार्को में एक पार्क अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी और दूसरे पार्क पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.  चौधरी चरण सिंह के नाम से  किये जाने और मार्किट के एक प्रवेश दरवाज़े का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी और दूसरे प्रवेश दरवाज़े का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर नामकरण किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच ने  प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को प्रदूषण नियंत्रित किये जाने और जिला आबकारी अधिकारी को स्कूल, मदरसे अस्पताल, मंदिरों, मस्जिदों के निकट शराब के ठेकों के लाईसैंस जारी न किये जाने का आह्वान किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष  ममता त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा हुई। बैठक में कई  जिला पंचायत सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के विकास कार्य पूर्ण न होने पर रोष जताया, जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत ममता त्यागी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों के विकास कार्य पूर्ण कराये जायेंगे।

बैठक में धौलाना के विधायक  धर्मेश तोमर विधायक, मोदीनगर की विधायक  मंजू शिवाच, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख  सुचेता तथा  जिला पंचायत सदस्य अमरपाल, बबली, रजनी, नसीमा, परमिता आसिफ़ा, अनिल, दया,  शोकिन्द्र, मीनू यादव अंशू मावी मौजूद थे।  अध्यक्ष जिला पंचायत ने  बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनियों अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *