Breaking News

Nagar Nigam गाजियाबाद में आईटीएमएस सिस्टम अक्तूबर में होगा शुरु

Nagar Nigam गाजियाबाद (9 जनवरी 2025)  शासन की योजनाओं को नगर आयुक्त लगातार साक्षात स्वरुप देने में अग्रसर हैं।  इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टीम के साथ बैठक की। जिसमें निर्धारित समय अवधि और निर्धारित योजना के क्रम में कार्य शुरु करने के निर्देश दिए इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा, एफकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से प्रतिनिधि मंडल में प्रेसिडेंट मनीष सैनी, मोहित निरंजन और दूसरी टीम मौजूद थीं।

बिना हेलमेट ड्राइविंग करने, ओवर स्पीड के ड्राइविंग, रेड लाइट तोड़ने, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ई चालान की कार्यवाही अक्टूबर माह से अमल में लाई जाएगी। जिसके लिए कार्यवाही शुरु हो चुकी है फरवरी माह में सर्वे का कार्य पूर्ण करने, जून जुलाई में कंट्रोल रूम से सभी 41 कैमरा को इंटीग्रेटेड करने तथा अगस्त से सितंबर माह तक अन्य समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण किया जाएगा।।नगर आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों और टीम को साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश दिए ट्रैफिक पुलिस बिजली विभाग जलकल विभाग तथा पीडब्लूएडी  विभाग से तालमेल स्थापित करते हुए कार्य शुरु करने में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *