Breaking News

Ghaziabad Meerut Namo Bharat Corridor प्रधानमंत्री ने किया गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का शुभारंभ

Ghaziabad Meerut Namo Bharat Corridor गाजियाबाद(5जनवरी 2025) रविवार को  साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया। इसके साथ ही, दिल्ली में नमो भारत ट्रेनों का शुभागमन हो गया जिससे राष्ट्रीय राजधानी में हाई-स्पीड क्षेत्रीय गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत हो गई। शुभारंभ के बाद रविवार को शाम पांच  बजे ट्रेन को आम जनता के लिए खोल दिया गया। जिसमें हजारों लोगों ने सुहाने सफर का आनंद लिया।

अभी तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच नौ स्टेशन के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा खंड परिचालित था। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो गया है, जिसमें कुल 11 स्टेशन हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से नव-उद्घाटित न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद लिया। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर, उन्होंने एनसीआरटीसी ने ‘नमो भारत – यात्रा राष्ट्र निर्माण की’ शीर्षक से आयोजित फोटो प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें राष्ट्र निर्माण की यात्रा में नमो भारत परियोजना के योगदान और दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने एनसीआरटीसी की अत्याधुनिक एसेट मैनेजमेंट सिस्टम को भी देखा।

सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इंटीग्रेटेड डिजिटल भुगतान से होने वाली सुविधा और सरलता का प्रदर्शन करते हुए, प्रधान मंत्री ने यूपीआई भुगतान प्रणाली का उपयोग करके एक एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) खरीदा। इसके बाद वह साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में सवार हुए और न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन तक यात्रा की।

यात्रा के समय, प्रधान मंत्री ने अलग अलग वर्गों के यात्रियों के साथ वार्ता की। जापान फंड फॉर प्रॉस्परस एंड रिजिलिएंट एशिया एंड द पेसिफिक जेएफपीआर (जेएफपीआर) अनुदान से एनसीआरटीसी के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की महिला लाभार्थियों ने रोज़गार की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की, इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपनी आकांक्षाओं और कॉरिडोर की तकनीकी प्रगति पर बात की, जबकि स्कूली छात्रों ने परियोजना से प्रेरित कलाकृति, कविता और गीतों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जेएफपीआर अनुदान के माध्यम से आत्मरक्षा में प्रशिक्षित महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को किस प्रकार सुदृढ़ किया। नियमित यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए कि नमो भारत ट्रेनों से कैसे उनके दैनिक जीवन में सार्थक बदलाव आए हैं। प्रधानमंत्री ने महिला ट्रेन ऑपरेटरों और स्टेशन नियंत्रकों के साथ भी बातचीत की और संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा।

प्रधानमंत्री ने इस परिचालन शुरू करने के लिए रोहिणी से नमो भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इस नव-उद्घाटित 13 किमी खंड में से 6 किमी भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन, आनंद विहार शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड में दौड़ेंगी। इस खंड पर दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर है जो एक एलिवेटेड स्टेशन है। दोनों स्टेशन दिल्ली में मौजूद हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *