Breaking News

NAGAR NIGAM News नगर आयुक्त की जन समस्याओं के लिए इंदिरापुरम में जन चौपाल

NAGAR NIGAM Newsगाजियाबाद(4 जनवरी2025) जन समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पहल करते हुए इंदिरापुरम में जन चौपाल लगाई जिसमें सात वार्डों के पार्षदों और जनता ने उनसे बात की और अपनी जन समस्याओं को रखा नगर आयुक्त ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आदेश जारी कर कई समस्याओं का मौके पर हल कराया।

जन चौपाल का आयोजन इंदिरापुरम वार्ड संख्या 100 शिप्रा सनसिटी के बाल वाटिका पार्क में  किया गया मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारी टीम के टीम के साथ मौजूद थे , इंदिरापुरम क्षेत्र में आने वाले वार्ड के पार्षद और क्षेत्रीय निवासी भी मौजूद थे।

जन चौपाल के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार के लिए अपील की, क्षेत्र वासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग कर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों को देने के लिए भी अपील की गई, इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई जिस पर नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारी एसके राय को अभियान चलाने के निर्देश दिए। वार्ड 57  राधेश्याम त्यागी, वार्ड  100 संजय सिंह, वार्ड  79 हरीश वार्ड 81 धीरज वार्ड  87 अनुज वार्ड  99 अभिनव जैन व अन्य निवासियों ने  नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों का इंदिरापुरम हैंडोवर को लेकर धन्यवाद तथा स्वागत भी किया  साथ ही सीवर मैन हाल ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा भी की गईl

गाजियाबाद नगर निगम के इंदिरापुरम में 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य शुरु किया  गया है नगर आयुक्त द्वारा रफ्तार से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ अनुज प्रभारी उद्यान को दिए गए साथ ही डॉक्टर अनुज ने बताया गया कि सभी वार्डों में ओपन जिम भी लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है, निर्माण तथा जलकल विभाग को भी इंदिरापुरम क्षेत्र में रफ्तार से कार्य करने के लिए कहा गया, जन चौपाल के दौरान क्षेत्र वासियों ने इंदिरापुरम अंतर्गत बनने वाले जोनल ऑफिस पर प्रशंसा भी जाहिर की, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इंदिरापुरम क्षेत्र में भी विकास के कार्यों को रफ्तार देने का कार्य निगम कर रहा है जो की सराहनीय हैl

नगर आयुक्त ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी तरह से जन चौपाल सभी जोन में होगी। जिसे आंतरिक वार्डों में रहने वाले निवासियों से समन्वय बना रहेगा तथा उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर करने का प्रयास रहेगा। साथ ही निगम की योजनाओं के साथ जन-जन को जोड़ने का कार्य जन चौपाल के माध्यम से पूर्ण होगा।

नगर आयुक्त पहुंचे नंदी पार्क गौशाला, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा

गाजियाबाद(4 जनवरी2025) कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर निगम की गौशाला पहुंचे।वहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कड़े निर्देश दिए ।  इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज में अन्य टीम मौजूद थी।

नंदिनी पार्क तथा नंदी पार्क गौशाला में आश्रित 1926 गोवंश के ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तिरपाल और अलाव की व्यवस्था के साथ ही गुड भी खिलाया जा रहा है, नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने  नियमित गोबर का उठान और  साफ सफाई की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कहा।

गाजियाबाद नगर निगम महापौर तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में निरंतर ठंड से बचाव के लिए निराश्रितों के लिए कार्यवाही कर रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व अन्य संबंधित अधिकारी भी बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों तथा निगम गौशाला पर लगातार नज़र रख रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *