GDA News गाजियाबाद(4 जनवरी2025) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) गुरुवार को प्रवर्तन जोन 2 में मुरादनगर में चला जहां अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में तीन अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया। इन कॉलोनियों में दयानंद और विनोद की कॉलोनी, अरुण की कॉलोनी, शिवजीत की कॉलोनी शामिल हैं। इन अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, बिजली के खम्बे आदि का निर्माण ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण प्रक्रिया के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने हालात को नियंत्रित करते हुए कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न की। मौके पर उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें।
ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, समस्त सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मुरादनगर पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद थे